बिहार के सीतामढ़ी के नव निर्वाचित सांसद के विवादित बयान के बाद पूर्व सांसद अर्जुन राय ने नगर के एक होटल सभागार में प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान अर्जुन राय ने कहा कि वर्तमान सांसद देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान से सीतामढ़ी ही नहीं पूरे देश में माता सीता की धरती शर्मसार हुई है। ऐसे तुच्छ मनुवादी विचार वाले सांसद को सीतामढ़ी की जनता ने गलती से लोकसभा का प्रतिनिधि चुना है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि लोकसभा का प्रतिनिधि जनता का नौकर होता है और वह नौकर मालिक को आज आंख दिखा रहा है।
राजद नेता अर्जुन राय ने कहा कि जिस धरती को सीतामढ़ी के पूर्व के जन प्रतिनिधियों ने देश में नाम रोशन करने का काम किया, उसे आज वर्तमान सांसद द्वारा धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि गलती से सीतामढ़ी की जनता ने सांप को दूध पिलाने का काम किया है। वह सांप अब अपना असली रूप दिखाने लगा है। मैं भी पूर्व में पांच वर्षों तक सांसद रहा हूं। लेकिन, ऐसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कभी नहीं किया।
उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे जो जनादेश दिया है, उसका मैं सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि यह धरती सामाजिक न्याय की धरती, कर्पूरी ठाकुर, बाबा साहेब अंबेडकर की धरती है। नीतीश कुमार ने पिछड़े वर्ग के हक को मारकर एक मनुवादी विचारधारा के व्यक्ति को टिकट दे दिया। अब वह व्यक्ति जीतने के बाद मुस्लिम, यादव और कुशवाहा समाज पर गलत भाषा का प्रयोग कर रहा है। गौरतलब है कि इन दिनों देवेश चंद्र ठाकुर के विवादित बयान से पूरे बिहार में सियासी घमासान चल रहा है।