मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय के पास सतपुड़ा भवन में आज भीषण आग लग गई. भवन की तीसरे मंजिल में स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के ऑफिस में ये आग लगी है. घटना के बाद तीन फायर ब्रिगेड मौके पर पंहुची है. वहीं बिल्डिंग में अन्य ऑफिस के कर्मचारी दहशत में आकर बिल्डिंग से बाहर निकल गए. 

बताया जा रहा है कि एसी में ब्लास्ट होने के चलते ये हादसा हुआ है. वहीं भवन में आग लगने से फर्नीचर और कई सरकारी दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक एक साल पहले ही इसके रिनोवेशन का काम किया गया था.

https://twitter.com/AHindinews/status/1668224116820963330?s=20

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सतपुड़ा भवन के तृतीय तल स्थित अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना कार्यालय से आग की शुरुआत हुई थी लेकिन आग इतनी भीषण थी उसने ऊपर के कई मालों को भी अपने लपेटे में ले लिया है. दूर से ही आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही है. 

अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना के कार्यालय से आग की लपट निकलना सबसे पहले शुरू हुई थी, जिसके बाद ये आग बढ़ते बढ़ते चिकित्सा केंद्र हेल्थ डायरेक्टरेट के चौथी-पांचवीं मंजिल तक जा पहुंची. इन विभागों के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. आग को बुझाने के लिए नगर निगम की दमकल मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.  

आग लगने के चलते अधिकारी कर्मचारियों में भगदड़ देखी गई, जिसके बाद संवेदनशीलता से कर्मचारियों को सतपुड़ा भवन के बाहर निकाला गया है. बाहर की तरफ सतपुड़ा भवन के अधिकारी कर्मचारियों की भीड़ भी लग गई.