छिंदवाड़ा में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ परेशान करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। बाद में वह उसी के साथ भाग गई, जिसे पुलिस ने कपुर्दा मन्दिर से पकड़ा। युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों के परिजन इस संबंध से नाखुश थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्से में युवती ने परिजनों के साथ थाने में जाकर शिकायत कर दी।
सात दिन पहले युवती ने की थी शिकायत
बताया जाता है कि नाराजगी तब शुरु हुई, जब युवती का विवाह तय हो गया था। तब लड़का पक्ष को भी फोन कर धमकाया गया था। शहर के मिश्रा कॉलोनी राजपाल चौक क्षेत्र में रहने वाली 20 साल की युवती ने ये आवेदन सात दिनों पूर्व कोतवाली थाने में दिया था। मामले की गंभीरता को समझते हुए कोतवाली पुलिस ने जांच शुरु की, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था। तभी मंगलवार को खबर मिली कि युवती संदिग्ध रुप से गायब हो गई।
पुलिस के पहुंचने से पहले ले चुके थे फेरे
दरअसल, युवती की पहली शिकायत गंभीर थी तो अंदेशा जताया जाने लगा कि कहीं युवक ने उसका अपहरण तो नहीं कर लिया। इसके बाद से लगातार दोनों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच खबर मिली कि युवक-युवती को चौरई क्षेत्र में स्थित कपूर्धा मंदिर में देखा गया है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों साथ फेरे ले चुके थे और मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस दोनों को राउंडअप कर थाने लेकर पहुंची और पूछताछ में जुट गई, तब पता चला कि दोनों ने मर्जी से विवाह कर लिया है। बालिग होने के कारण दोनों के बयान दर्ज कर छोड़ दिया गया।