उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में दो सूने घरों को चोरों ने निशाना बनाया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी चुरा ले गए। सोमवार को जब दोनों घरों के मालिक वापस लौटे तो चोरी का पता चला। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों स्थानों पर जांच शुरू कर दी है।

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि सोना प्रेम कम्पाउण्ड फायर ब्रिगेड के सामने आगर रोड पर रहने वाले राजेश पिता सूरज प्रसाद लंबे समय से शहर से बाहर गए थे। इस दौरान उनका घर करीब तीन महीने तक सूना पड़ा रहा। इस दौरान कोई अज्ञात बदमाश उनके मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और घरेलू सामान चुरा ले गया। जब वे वापस आए तो उन्हें चोरी का पता चला।

घर पहुंची तो टूटा पड़ा था ताला, खुली पड़ी थी अलमारी
एमपी नगर तिरूपति धाम कानीपुरा रोड पर रहने वाली माधवी पति दिलीप कुशवाह पिछले दिनों अपने रिश्तेदार के यहां शहर से बाहर गई हुई थी। इस दौरान अज्ञात बदमाश ने घर को सूना पाकर ताला तोड़ा और अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी चुरा लिए। जब माधवी अपने घर आई तो ताला टूटा मिला और अंदर अलमारी खुली पड़ी थी। उसमें रखे जेवर और नकदी गायब थे। चिमनगंज मंडी पुलिस ने सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर वारदात करने वालों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।