उज्जैन: बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे क्रिकेटर यश ठाकुर और वेंकटेश अय्यर

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भारतीय क्रिकेटर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे। जहां उन्होंने नंदी हॉल से भगवान का पूजन-अर्चन किया और उनसे कामना की। कि वर्ल्ड कप मे उन्हें भी भारतीय क्रिकेट टीम मे खेलने का मौका मिले।

भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर यश ठाकुर और भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वेंकटेश अय्यर बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। जिन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन कर उन्हें दंडवत प्रणाम किया और महाकाल मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों पर भी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जब यश ठाकुर से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि बचपन से बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा थी, जो कि अब पूरी हो गई। बाबा महाकाल से सभी की तरक्की की कामना की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप मे भारतीय क्रिकेट टीम मे खेलने का मौका मिले। बस यही बाबा महाकाल से कामना की है। याद रहे कि यश ठाकुर इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हैं तो वहीं, दूसरी तरफ वेंकटेश कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here