हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का हनुमान के स्वरूप में श्रृंगार किया गया। भस्मारती में उनका यह स्वरूप देखने बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे और महाकाल के साथ ही जय हनुमान के जयकारे लगाए।
बता दें कि महाकाल मंदिर में भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का अलग अलग स्वरूपों में शृंगार किया जाता है। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव होने के चलते बाबा महाकाल का हनुमान के रूप में शृंगार किया गया। इसके अलावा जूना महाकाल परिसर स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर में शनिवार सुबह 9 बजे जन्म आरती हुई। दोपहर 2 बजे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति हुई। शाम 6 बजे आरती के बाद पालकी यात्रा निकाली जाएगी। बाबा बाल हनुमान पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण करेंगे। शोभायात्रा में बैंड बाजे, हाथी,घोड़े तथा रोशनी से झिलमिलती धार्मिक झांकियां शामिल रहेगी। हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कार्तिक चौक स्थित वीर हनुमान मंदिर से पालकी यात्रा निकली। भगवान वीर हनुमान ने पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण किया। शाम 4.30 बजे माया त्रिवेदी व पं.सुरेंद्र चतुर्वेदी ने बाबा वीर हनुमान का पूजन कर पालकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। यात्रा में बैंड बाजे, ढोल, अखाड़े, घोड़े बग्घी आदि शामिल थे। पीली साड़ी व गुलाबी साफे में सजी महिलाएं भजनों पर नृत्य करते निकली। यात्रा मार्ग पर भक्तों ने स्थान-स्थान पर पालकी का पूजन किया। उनके स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसी तरह आगर रोड जेसी मिल परिसर स्थित श्री बाबा बाल हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह भगवान का अभिषेक पूजन कर आकर्षक शृंगार किया गया। शाम 6 बजे अखिल भारतीय पुजारी महासंघ, करणी सेना, महाकाल सेना तथा अन्य हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा महाआरती की जाएगी। अन्य हनुमान मंदिरों में भी आरती हुई और भक्त दर्शन के लिए पहुंचे।