उज्जैन: थाने से चंद कदमों की दूरी पर चले लाठी डंडे, पुलिस ने किया मामला दर्ज

उज्जैन के माधवनगर थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर एमपी अस्पताल के सामने देर रात जमकर हंगामा हुआ। अस्पतालकर्मी महिला और उसके पति ने अस्पताल के पास रहने वाली महिला की डंडे से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सामने आया है। इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि देर रात को एमपी हॉस्पिटल के पास रहने वाली प्रिया पति अशोक का अस्पताल की कर्मचारी रौनक और उसके पति का घर के बाहर चाय का ठेला हटाने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि हॉस्पिटल के कर्मचारी ने लाठियों से प्रिया को पीट दिया। इस दौरान विवाद शांत कराने आए सीता राम के साथ भी मारपीट की गई। विवाद होता देख सड़क पर भीड़ जमा हो गई।

अलग-अलग केस दर्ज
बता दें कि सड़क पर ये संग्राम करीब एक घंटे तक जारी रहा, लेकिन पुलिस ने आकर किसी को भी रोकने की कोशिश नहीं की। पुलिस ने पूरे मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज कर आरोपी रौनक और उसके पति के खिलाफ 294, 323, 506 धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह है विवाद का कारण
माधवनगर थाने के सामने स्थित एमपी हॉस्पिटल के पास खुद की पार्किंग व्यवस्था नहीं है। ऐसे में हॉस्पिटल आने-जाने वाले लोग आसपास बने घरों के सामने या रोड पर अपनी गाड़ियां पार्क करते हैं। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ की गाड़ियां भी घरों के सामने ही खड़ी की जाती हैं, जो आए दिन विवाद का कारण बनती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here