दो साल पहले रहस्यमय ढंग से गायब हुए एक ही परिवार के चार लोगों में से तीन को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। एक की तलाश जारी है। इस पूरे मामले को मानव तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों उज्जैन पुलिस ने पांच साल की एक बच्ची को ढूंढा। महिला और पुरुष उसे ट्रेन से कहीं ले जाने वाले थे। बच्ची मंदसौर की निकली, जिस पर मंदसौर पुलिस के सुपुर्द किया। इस मामले में यह जानकारी सामने आई कि मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र से 2020 में एक ही परिवार के चार लोग अचानक गायब हो गए थे। इनमें 13 वर्ष व पांच वर्ष की बच्ची, दो वर्ष का बच्चा व 22 वर्ष की महिला शामिल थीं। कार में बैठाकर कुछ लोग इनको ले गए थे। तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही है। इस मामले में मंदसौर पुलिस का कहना है कि उक्त परिवार की एक बच्ची को देवास गेट थाना पुलिस उज्जैन ने बरामद किया है। दो सदस्य भानपुरा रोड व जोधपुर से पुलिस ने ढूंढ निकाले हैं। परिवार के एक सदस्य की तलाश की जा रही हैं। पूरा मामला मानव तस्करी से जुड़ा लग रहा है। उज्जैन पुलिस के अनुसार मंदसौर पुलिस से सूचना मिली थी कि एक महिला-पुरुष बच्ची का अपहरण कर ले जा रहे हैं। वे देवास गेट क्षेत्र में है। उनके हुलिए की जानकारी जुटाकर टीम ने तलाश शुरू की। इसके बाद रेलवे स्टेशन के पास से महिला-पुरुष को हिरासत में लिया। उनके पास से बच्ची को बरामद किया। पूछताछ की जाने लगी तो पता चला कि यही वह लोग हैं, जिनकी तलाश मंदसौर पुलिस को है। उन्हें थाने पर लेकर आए औऱ बाद में मंदसौर पुलिस के सुपुर्द किया। ये लोग बच्ची को ट्रेन से कहीं ले जा रहे थे। मंदसौर पुलिस इसे मानव तस्करी का मामला मानकर चल रही है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इसका खुलासा होगा।