विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर भगवान के मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु कुछ ऐसे कपड़े पहनकर भगवान के दर्शन करने आ रहे हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। अब तक इस मामले को लेकर कई बार आवाज उठाई गई है, लेकिन श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने समय रहते इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। यही कारण है कि अब तक कुर्तों पर लिखा जाने वाला बाबा महाकाल का नाम अब बरमूडों पर भी लिखा जाने लगा है।
आज सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी कुछ ऐसा ही सामने आया जब कुछ श्रद्धालु ऐसे निक्कर पहनकर बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच गए। जिस पर बाबा महाकाल और त्रिपुंड बना हुआ था।
इन कपड़ों को देखकर यहां लगे KSS सिक्योरिटी कंपनी के इंचार्ज विष्णु चौहान और गर्भ ग्रह निरीक्षक उमेश पंड्या ने तत्काल ऐसे लोगों को रोका और समझाया कि बाबा महाकाल के दर्शन करने आने के लिए इस प्रकार के कपड़े पहनकर न आए। बाबा महाकाल का ड्रेस कोड लागू करने को लेकर पूर्व में पंडित महेश पुजारी और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर शेलेशानंद महाराज भी इसे लागू करने को कह चुके हैं, क्योंकि मंदिर में सबसे अधिक भावना इसी से आहत होती है, जब श्रद्धालु छोटे-छोटे कपड़े पहनकर भगवान के दर्शन करने पहुंच जाते हैं।
कार्रवाई हुई तो मचा हड़कंप
महाकाल मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने की बात तो काफी समय से कहीं जा रही थी, लेकिन आज सुबह जब श्रद्धालुओं द्वारा पहने गए बरमूडे को लेकर इस प्रकार की कार्रवाई की गई तो चारों ओर हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई की पुजारी और पुरोहितों ने प्रशंसा की। वहीं, मंदिर के बाहर इस प्रकार के कपड़े बेचने वाले लोगों में अब यह भय नजर आ रहा है कि श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति कोई बड़ा निर्णय लेकर इस प्रकार के कपड़े बेचने पर रोक लगाएगी।