अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान की फिल्म लुकाछिपी-2 की शूटिंग इंदौर में चल रही है। इस दौरान विवाद भी हो रहे हैं। कुछ दिन पहले क्रिश्चियन कॉलेज में हुए हंगामे के बाद गुरुवार को अरिहंत अस्पताल में हंगामे की स्थिति बनी। मरीजों ने शूटिंग टीम पर अभद्रता के आरोप लगाए।
जानकारी के मुताबिक गुमाश्ता नगर के अरिहंत अस्पताल में फिल्म लुकाछिपी-2 की शूटिंग होनी थी। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने नाराजगी जताई। अस्पताल के दो मंजिलों पर विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ प्रोडक्शन की टीम मौजूद थी। सुबह जब अस्पताल में मरीजों के परिजन चाय-नाश्ता लेकर पहुंचे तो बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद हंगामे की स्थिति बनी। परिजनों ने बताया कि हमें ये बताया गया कि शूटिंग के दौरान किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है। ऊपर भी किसी को नहीं जाने दिया। इसके बाद हंगामा हुआ तो प्रोडक्शन टीम के लोगों ने समझाया और माफी मांगी। इधर अस्पताल प्रबंधन ने हंगामे के आरोपों से इंकार किया। बताया कि परिजनों को आने-जाने से नहीं रोका गया। शूटिंग पीछे की ओर की जा रही है, वहीं से टीम का आना-जाना था।
क्रिश्चियन कॉलेज में भी हुआ था हंगामा
गौरतलब है कि मंगलवार को क्रिश्चियन कॉलेज में भी शूटिंग के दौरान हंगामा हुआ था। छात्रों ने परीक्षा में बाधा होने की बात कहकर हंगामा किया था। परीक्षा भी आधे घंटे देरी से शुरू हुई थी। यूनिवर्सिटी ने इस मामले का संज्ञान लिया है। कॉलेज प्रबंधन को नोटिस दिया है। कॉलेज में शूटिंग और 50 प्रतिशत क्षमता से ज्यादा स्टूडेंट्स की जानकारी सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी ने सख्त रवैया अपनाया है। कॉलेज प्रबंधन के स्पष्टीकरण दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।