मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के थाने में डांस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल

मुरैना जिले के एक थाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला थाना प्रभारी और कुछ महिला पुलिसकर्मी वर्दी में ही ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। 

वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार थाने में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें कुछ महिला पुलिसकर्मी ठुमके लगा रही थीं, इसी दौरान थाना प्रभारी भी पुलिस वर्दी में ही महिलाओं के साथ नाचने लगी। वायरल वीडियो मुरैना जिले के नूराबाद का बताया जा रहा है।

नूराबाद थाना प्रभारी के ने दो दिन पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर थाने में डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया था, उन्होंने महिलाओं और महिला अधिकारियों को इकट्ठा किया था। महिला दिवस के कार्यक्रम में महिलाएं सादे कपड़े में और पुलिसकर्मी वर्दी में डीजे पर डांस कर रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद मामले को लेकर मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने जांच की बात कही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here