खजुराहो में गांधी जी की प्रतिमा के सामने मानव शृंखला बनाते हुए और सर्व धर्म प्रार्थना कर शांति का संदेश दिया गया। दिव्यांग कल्याण समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल ने कहा कि हम अपने राष्ट्रपिता के संदेश "दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल" का प्रसार करते हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि बिना बंदूक, बिना तोपों से भी आज़ादी मिल सकती है। यह कि भारत भी अमन-चैन चाहता है। और सभी ने यही अपील कि पूरी दुनिया में शांति रहे, सद्भावना रहे। भारत के जो बच्चे युद्ध में मृत हुए हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया व भारत सरकार का धन्यवाद किया कि बच्चों को निकालने में तत्परता दिखाई और वह अपने वतन सुरक्षित पहुंच सके। सरकार से आशा है कि उन सभी बच्चों को भारत में शिक्षा दी जाए।