महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख, अजित पवार, ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वे वर्तमान नेताओं के पैर न छुएं, क्योंकि वे इसके योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता और वरिष्ठों का आशीर्वाद प्राप्त है और वे केवल जनता का प्यार और सम्मान चाहते हैं। बीड में NCP की यूथ ब्रिगेड की रैली को संबोधित करते हुए, पवार ने कार्यकर्ताओं को उनके दौरों के दौरान माला, स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट करने पर भी रोक लगाने की बात कही।
अजित पवार ने कहा, मुझे कुछ मत दीजिए. मैं सिर्फ प्यार और सम्मान चाहता हूं. मेरे पैर न छुएं. आजकल के नेता पैर छूने के लायक नहीं हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से दो टूक कहा कि वो अपनी छवि साफ रखें और असामाजिक व आपराधिक तत्वों से दूर रहें. उनकी ये टिप्पणी पिछले साल जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड की जबरन वसूली से संबंधित मामले में गिरफ्तारी की संदर्भ में आई है.
हमें जिले को विकास के रास्ते पर लाना होगा
एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने रेत माफिया और अवैध कारोबार में लिप्त गिरोहों पर कार्रवाई करने की बात भी कही. इसके साथ ही पवार ने कहा कि महाराष्ट्र को 1 मई को 62 साल पूरे होने जा रहे हैं लेकिन मराठवाड़ा के आठ जिलों, जिनमें बीड भी शामिल है, में अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. हमें जिले को विकास के रास्ते पर लाना होगा और जातिगत विभाजन की राजनीति से बचना होगा.
लोगों को मानसिकता बदलने की जरूरत
अजित पवार ने कार्यकर्ताओं को 80 प्रतिशत सामाजिक कार्य और 20 प्रतिशत राजनीति करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अतीत को भूलकर आगे बढ़ना होगा, यह एक नई सुबह है. जिले के लोगों को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है. एक ओर राज्य के बाकी हिस्सों ने प्रगति की है लेकिन यहां कचरा हटाने का काम भी एक मुद्दा है.