गुस्से में कार से पिता के वाहन को मारी थी टक्कर, चार लोग घायल

महाराष्ट्र के ठाणे में दो एसयूवी की आपस में भिड़ंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा, जिसने गुस्से में आकर अपनी एसयूवी अपने पिता के वाहन से टकरा दी। बता दें कि इस हादसे में चार लोग घायल हो गए थे। आरोपी की पहचान 38 वर्षीय सतीश कुमार शर्मा के तौर पर की गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने बताया कि महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग (एमएमवीडी) पुलिस चांज खत्म होने के बाद आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। उन्होंने कहा, “फिलहाल दोनों वाहन हिरासत में है। पुलिस जांच पुरी होते ही ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि वे पहले चालक को नेटिस भेजेंगे।

कल्याण आरटीओ के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि दोनों एसयूवी का निरीक्षण के लिए मोटर वाहन इंस्पेक्टर को भेजा गया है। इंस्पेक्टर की रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा। एक रिटायर्ड आरटीओ अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से सतीश कुमार शर्मा ने अपने वाहन का इस्तेमाल एक हथियार के तौर पर किया, उसका लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए। बता दें कि हत्या के प्रयास के आरोप में सतीश को गिरफ्तार किया गया है और उसे 23 अगस्त तक पुलिस की हिरासत में रखा जाएगा।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की बदलापुर-अंबेरनाथ रोड की है। जब दो एसयूवी कारों की भिड़ंत हो गई। कारों की टक्कर के बाद दोनों तरफ से बहसबाजी शुरू हो गई। ये सब चल ही रहा था कि एक एसयूवी चालक ने वहां से अपनी कार दौड़ा दी और कुछ आगे जाकर यूटर्न लिया और फिर से सड़क पर खड़ी कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सड़क पर मौजूद दो बाइकसवार भी कार की चपेट में आकर घायल हो गए। इस पर वहां मौजूद लोगों ने आरोपी चालक की कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना में चार लोग घायल हुए हैं। हालांकि अभी तक किसी ने भी इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

जिन दो कारों की टक्कर हुई, उनके चालक आपस में पिता और पुत्र थे। उनका झगड़ा सड़क पर आ गया और यह पूरी घटना घटी। पुलिस ने बताया कि सतीश ने जानबूझकर फिर से दूसरी बार पिता के कार में टक्कर मारी। वहीं जिस कार को टक्कर मारी गई, उसके पीछे मौजूद दो बाइकें भी हादसे की चपेट में आ गईं और दोनों बाइक सवार घायल हो गए। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here