मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना के अस्तित्व को बचाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में उन्होंने एकनाथ शिंदे समेत 12 बागी नेताओं के खिलाफ डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल से एक्शन की मांग की। इसी बीच एकनाथ शिंदे कैंप के 37 बागी विधायकों ने डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया कि एकनाथ शिंदे सदन में उनके नेता रहेंगे। 

भाजपा-शिंदे की आएगी सरकार

महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान भी सामने आया। जिसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उनका (उद्धव ठाकरे का) समय चला गया है। उनके पास आखिर में 4-5 विधायक रह सकते हैं बाकि सारे विधायक एकनाथ शिंदे के साथ जाएंगे और सरकार भाजपा-एकनाथ शिंदे की आएगी।

https://twitter.com/ANI/status/1540208596071645184?t=4k7J0f33bQVAtyLs9QoCYw&s=19

राउत ने पवार से की मुलाकात

बगावती तेवरों को थामने के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। इससे पहले संजय राउत ने शरद पवार के पक्ष में बयान दिया कि उनके खिलाफ अभद्र भाषा बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि संख्या बल कागज़ में ज़्यादा हो सकती है लेकिन अब यह लड़ाई क़ानूनी लड़ाई होगी। हमारे जिन 12 लोगों ने बगावत शुरू की है उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है जिसके लिए हमारे लोगों ने सभापति से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि (शरद) पवार साहब को धमकियां देने का काम चल रहा है। अमित शाह और मोदी जी आप के मंत्री पवार साहब को धमकी दे रहे हैं। क्या ऐसी धमकियों को आपका समर्थन है ?