मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाराष्ट्र के तीन लोकसभा सोलापुर, सांगली व हातकणंगले में चुनावी जनसभाएं करके माहौल गरमाया। सांगली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितना झूठ बोल सकती है, बोल रही है। क्योंकि उसे मालूम है कि इस चुनाव के बाद कांग्रेस इतिहास बनने वाली है। कांग्रेस को देश की जनता पूरी तरह से ठुकरा देगी। यूपी विधानसभा में तो जनता ने इन्हें चार सीट तक नहीं दी, यानी राम नाम सत्य बोलने वाले चार लोग भी नहीं हैं, इनके पास।

उन्होंने कहा कि अब उनके पास एक ही उपाय है कि हिंदू समाज को फिर से बांटो। वो जाति के नाम पर बाटेंगे, जातीय जनगणना के नाम पर आपको गुमराह करेंगे। आपस में लड़ाने के बाद वह चुपचाप ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण का हिस्सा मुसलमानों को बांट देंगे। सीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है लेकिन नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मेरी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर काम करेगी।

योगी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है कि अल्पसंख्यकों को उनकी रुचि के भोजन की स्वतंत्रता देंगे। आखिर ऐसा कौन सा भोजन है, जिसे बहुसंख्यक समाज नहीं लेकिन वे लोग पसंद करते हैं। यह लोग मुसलमानों को गोहत्या की छूट देना चाहते हैं। इसलिए कांग्रेस को वोट देने से बड़ा पाप हो ही नहीं सकता।

वहीं सोलापुर में सीएम ने कहा कि आज कोई दुश्मन देश भारत की सीमा में अतिक्रमण नहीं कर सकता। अब पटाखा फूटने पर पाकिस्तान सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है। क्योंकि उसे पता है कि यह कांग्रेस के समय का भारत नहीं है कि कोई थप्पड़ मारता था तो कहते थे कि रुक जाओ, कहीं माहौल खराब न हो जाए। अब कोई थप्पड़ मारेगा तो नया भारत उसका जबड़ा तोड़ने की ताकत रखता है।

उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपमानित करने के लिए यूपीए सरकार में हिंदू आतंकवाद का शब्द दिया गया था। इन लोगों ने यह भी कहा था कि मालेगांव विस्फोट में योगी आदित्यनाथ का भी नाम होगा। हम सीबीआई रेड कराएंगे। हमने कहा कि प्रमाण के साथ भेजना लेकिन अभी तक दे नहीं पाए।