मुंबई में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को यहां 6347 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 451 लोग ठीक हुए और एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई। बीते दिन सामने आए मामलों में 5712 संक्रमितों में कोरोनाके कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दिए। इससे पहले मुंबई में शुक्रवार को 5631 मामले सामने आए थे। यहां फिलहाल 22,334 मरीजों का इलाज चल रहा है और 7,50,158 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
इससे पहले मुंबई में गुरुवार को कोरोना 3671 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को 2510 और मंगलवार को 1377 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में पांच तीन दिन में ही कोरोना के रोजाना मामलों में आई लगभग पांच गुने की उछाल ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
तीसरी लहर का खतरा बढ़ा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जनवरी के तीसरे सप्ताह में महाराष्ट्र में कोरोना के दो लाख से ज्यादा सक्रीय मरीज हो सकते हैं। इस दौरान करीब 80 हजार लोगों के मौत की भी हो सकती है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिव प्रदीप व्यास ने यह अंदेशा जताया है। उनके मुताबिक, अगर राज्य में एक फीसदी मौत भी हुई तो यह आंकड़ा 80 हजार तक जा सकता है। व्यास ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर आगाह किया है कि कोरोना की तीसरी लहर हल्की होगी, इस भ्रम में ना रहें। इसलिए वैक्सीनेशन पर ज्यादा फोकस रखना सबसे जरूरी है।