मुंबई से एक हाई प्रोफाइल सुसाइड केस सामने आया है. जहां महाराष्ट्र सरकार में तैनात एक आईएएस कपल की बेटी ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी. IAS कपल की 27 वर्षीय तबेटी लिपी रस्तोगी ने 10वीं मंजिल से कूदकर  आत्महत्या कर ली. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस की मानें तो लिपि हरियाणा के सोनीपत से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी. कुछ दिनों में उसकी एलएलबी की परीक्षा थी, लेकिन अपनी तैयारी को लेकर लिपि खुश नहीं थी. जिस वजह से उसने सुसाइड कर लिया. 

मुंबई में हाई प्रोफाइल सुसाइड केस

लिपि के माता-पिता दोनों ही आईएसएस ऑफिसर हैं. पिता विकास रस्तोगी और माता राधिका रस्तोगी महाराष्ट्र कैडर के सीनियर आईएएस अफसर हैं. सुसाइड से पहले लिपि ने एक नोट भी लिखा है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. सुसाइड नोट में लिपि ने अपने मौत का जिम्मेदार किसी को भी नहीं ठहराया है. वहीं, शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि लिपि ने सोमवार तड़के चार बजे छलांग लगाई है. उस वक्त घर में रस्तोगी दंपति सो रहे थे और लिपि ने घर की खिड़की से कूदकर जान दे दी. सुबह होते ही गार्ड की नजर बाइक पर पड़ी लाश पर गई. जिसके बाद इसकी सूचना उसने सभी को दी. 

मिला लिपि रस्तोगी का सुसाइड नोट

लिपि ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से अपनी बीए की पढ़ाई की जिसके बाद मार्केंटिंग फिल्ड में काम करने लगी. पहले उसने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में सेल्स व मार्केटिंग में काम किया, उसके बाद ब्यूटी कंपनी नायका में भी जॉब किया. साल 2020 में लिपि ने इस फील्ड में काम छोड़ दिया और फिर एलएलबी में एडमिशन ले लिया. लिपि ने पिछले साल दिसंबर में बतौर इंटर्न एडवोकेट सराह कपाड़िया के लॉ फर्म वेस्ता लीगल में काम शुरू किया था. इससे पहले लिपि पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अश्विनी रायकर के असिस्टेंट के रूप में भी काम कर चुकी थी.

2017 में भी सामने आया था ऐसा मामला

साल 2017 में भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जब आईएएस कपल मिलिंद और मनीषा म्हैसकर के 10 वर्षीय बेटे मन्मथ ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी थी. पहले इस घटना को संदिग्ध मानकर पुलिस ने जांच शुरू की थी, लेकिन बाद में इसे सुसाइड केस बताकर बंद कर दिया गया था.