नागपुर में बाढ़ के पानी में एसयूवी में एक ही परिवार के पांच लोग बहे, शव बरामद

महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश विकराल बनकर सामने आई है। अभी भी कई इलाकों में बारिश जारी है। नागपुर में बाढ़ के पानी में एसयूवी बह गई। एसयूवी में सवार एक ही परिवार के पांच लोग काल के ग्रास में समा गए। मंगलवार को तीन शव बरामद हुए थे। आज दो और शव मिले। मृतक परिवारों को सरकार ने चार-चार लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है। एनडीआरएफ की टीमें एसयूवी चालक की तलाश कर रही है।

महाराष्ट्र के नागपुर में बारिश एक परिवार के लिए काल बनकर सामने आई। डीएसपी संजय पुरंदरे ने बताया कि मंगलवार तक तीन शव बरामद हुए। बुधवार सुबह फिर से तलाश शुरू हुआ था, जिसमें दो और शव बरामद हुए। चालक की तलाश की जा रही है। नागपुर जिले के एसपी विजय मगर सुबह से तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे हैं। तलाशी दल में एनडीआरएफ के जवान भी शामिल हैं, तलाशी में मोटरबोट का उपयोग हो रहा है।

काल के ग्रास में समा गए परिवार के 5 लोग
उन्होंने बताया कि नंदगोमुख-छत्रपुर मार्ग पर ब्रम्हणमडी पुल पर बारिश के तेज बहाव में एसयूवी बह गई। वाहन में छह लोग सवार थे। घटनास्थल से 60 किलोमीटर दूर यात्रियों के शव बरामद हुए। जिनकी पहचान रोशनी चौकीकर (35), उनके बेटे दादू (13), नीमू अथनेरे (45), मधुकर पाटिल (60), उनकी पत्नी निर्मला (55) और चालक विकास दिव्ते के रूप में हुई है। चालक की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह परिवार नंदगोमुख से मध्य प्रदेश के मुलताई जा रहा था, जब यह घटना चालक विकास की गलतफहमी के कारण हुई, जिसने बाढ़ वाले नाले पर पुल पार करने की कोशिश की थी लेकिन, वाहन बाढ़ में बह गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here