तेज रफ्तार से कार चलाने को लेकर बंगाल में भाजपा के सांसद व कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अभिजीत गांगुली और ममता बनर्जी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो के बीच शुक्रवार देर रात तीखी नोकझोंक हुई।
सेकंड हुगली ब्रिज पर हुई बहस
घटना कोलकाता से हावड़ा को जोड़ने वाले सेकंड हुगली ब्रिज की है। बाबुल (Babul Supriyo Abhijit Ganguly clash) का आरोप है कि देर रात ब्रिज से गुजर रहे भाजपा सांसद की कार की रफ्तार काफी तेज थी। उसी वक्त मंत्री बाबुल सुप्रियो भी ब्रिज से होकर हावड़ा के शिवपुर में स्थित अपने आवासीय फ्लैट में लौट रहे थे।
तेज रफ्तार कार को लेकर नोकझोंक
कार की तेज रफ्तार को देखकर बाबुल ने उसके चालक को कार की रफ्तार कम करने की नसीहत दी। आरोप है कि पिछली सीट पर बैठे भाजपा सांसद इससे गुस्से में आ गए और फिर बाबुल के साथ उनकी नोकझोंक हो गई।
इस बीच कोलकाता और हावड़ा सिटी पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए और बीच-बचाव कर स्थिति को सामान्य किया। इस घटना के कारण व्यस्त सेकंड हुगली ब्रिज पर कुछ देर तक वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित रही। इस घटना को लेकर राजनीति भी गरमा गई है।
बाबुल बोले- धीरे गाड़ी चलाने की सलाह दी
भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए घेरा है। बाबुल का दावा है कि मैं खुद अपनी गाड़ी बहुत कम स्पीड से चला रहा था। उनके अनुसार, भाजपा सांसद का चालक बहुत तेज स्पीड से गाड़ी रहा था और अति व्यस्त ब्रिज पर वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसीलिए उन्होंने उसके चालक को कार की रफ्तार कम करने और सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने की नसीहत दी।