हम सबके घरों में टेलीविजन के रिमोट को लेकर आपस में झगड़े हुआ करते हैं जो कि आम बात है। लेकिन शायद ही ऐसा कभी हुआ हो कि रिमोट को लेकर शुरू हुआ झगड़ा थाने पहुंच जाए। महाराष्ट्र के अंबरनाथ से ऐसा ही मामला सामने आया है जहां रिमोट को लेकर सास-बहू का आपस में झगड़ा हुआ। इस दौरान बहू ने सास का हाथ दांत से काट लिया। फिर मामला थाने पहुंच गया और केस भी दर्ज हो गया। 

विजया कुलकर्णी (32 वर्षीय) अंबरनाथ के गंगागिरी अपार्टमेंट में अपने पति और सास के साथ रहती हैं। विजया की सास वृशाली कुलकर्णी (60 वर्षीय) ने बहू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। 

शिवाजीनगर थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आपस में अकसर छोटे-छोटे मुद्दों पर लड़ा करती हैं। एक ही समय में अलग-अलग काम करने के लेकर उनके बीच झगड़ा हो जाता है। 

वृशाली की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि गणेशोत्सव की शुरुआत से ही उनका बहू के साथ टीवी देखने को लेकर झगड़ा हो रहा है। उनका कहना है कि जब वह पूजा करने लगती है तभी उनकी बहू विजया टीवी ऑन कर लेती हैं। 

सोमवार की शाम जब विजया ने अपना पूजा-पाठ निपटा लिया तो वह टीवी ऑन करके बैठ गईं। तभी उनकी सास वृशाली पूजा करने लगीं। टीवी की आवाज से उन्हें डिस्टर्ब हो रहा था इसलिए उन्हों जाकर विजया के हाथ से रिमोट ले लिया और टीवी बंद कर दिया। 

सास ने टीवी बंद किया तो बहू ने फिर से ऑन कर लिया। इस तरह जब तीसरी बार सास रिमोट लेने आईं तो विजया ने उनका हाथ पकड़ा और उंगली पर दो बार काट लिया। जब विजया के पति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो वह उनसे भी भिड़ गई और फिर दोनों पर टूट पड़ीं। 

इसके बाद वृशाली थाने पहुंची और बहू के खिलाफ काटने और प्रताड़ना का से दर्ज करा दिया। पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने) के तहत केस दर्ज किया गया है।