शिंदे विवाद के बीच कुणाल कामरा का आया नया गाना, शिवसेना पर कसा तंज

मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पिछले एक दशक में वे कई मौकों पर अपने पॉलिटिकल सटायर की वजह से चर्चा में आए हैं और काफी विरोध भी झेला है. मौजूदा समय में भी अपने शो में एकनाथ शिंदे को लेकर कुणाल कामरा ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से उनका जमकर विरोध हो रहा है. लेकिन कुणाल कामरा भी इस बार एकदम क्लियर नजर आ रहे हैं. उन्होंने हालिया बयान में साफ कर दिया है कि वे इसपर माफी नहीं मांगेंगे और वे किसी से भी नहीं डरते हैं. ऊपर ने कॉमेडियन ने इसी विवाद के बीच अपनी एक और पैरोडी शेयर कर दी है जिसमें उन्होंने शिवसेना को टारगेट किया है.

कुणाल कामरा ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे वे वीडियो में हम होंगे कामियाब गाने के तर्ज पर ‘हम होंगे कंगाल’ गाते नजर आ रहे हैं. गाने की लिरिक्स में जनता की बेबसी और राजनीति की कामियों का जिक्र किया गया है और विजुअल्स देखकर भी साफ है कि इस पैरोडी के जरिए कुणाल कामरा ने शिवसेना पर फिर से तंज कसा है. इसमें वे अंधविश्वास, अंधभक्ति, बेरोजगारी और देश के मौजूदा हालात पर बातें करते नजर आ रहे हैं. कुणाल के इस गाने को अभी आए कुछ समय ही हुआ है और इसपर लोगों के जमकर रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं. जहां एक तरफ कुछ लोगों को ये पैरोडी ट्रुथ लग रही है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये पैरोडी खास रास नहीं आ रही है.

क्या है कुणाल कामरा का मामला?

मामले की बात करें तो इसमें कुणाल कामरा ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसते हुए एक पैरोडी गाई थी. ये उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म के गाने दिल तो पागल है पर गाई थी. इस दौरान कुणाल ने शिवसेना को टारगेट किया था और अपने गाने में एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहकर संबोधित किया था. अब इस मामले में उन्हें लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है और मामला भी तूल पकड़ रहा है. शिवसेना के समर्थक कुणाल कामरा को लेकर काफी गुस्से में हैं और उनसे मांफी मांगने की अपील कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल कुणाल माफी मांगने के मोड में नजर नहीं आ रहे हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि ये मामला आगे क्या मोड़ लेता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here