महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 12वीं में कुल 93.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. स्कोरकार्ड चेक करने का लिंक दोपहर 1 बजे से एक्टिव किया जाएगा. उसके बाद एचएससी परीक्षा में शामिल छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर रोल नंबर दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी हैं. इंटरमीडिएट में कुल 95.44 प्रतिशत लड़कियां सफल हुईं हैं. वहीं लड़कों का रिजल्ट कुल 91.60 फीसदी रहा. राज्य के 9 डिवीजनों में कोंकण डिवीजन का रिजल्ट सबसे अधिक 97.51 फीसदी रहा. इस साल महाराष्ट्र एचएससी का रिजल्ट पिछले साल से अधिक 93.37 प्रतिशत है. पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 91.25 प्रतिशत था.

Maharashtra Board HSC 12 Result 2024 ऐसे करें चेक

  • महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
  • यहां HSC Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

वहीं 9 डिविजन में से मुंबई डिविजन का रिजल्ट सबसे कम 91.95 प्रतिशत रहा. वहीं दिव्यांग स्टूडेंट्स का रिजल्ट 94 प्रतिशत दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में कुल 8782 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं.

पिछले साल `एचएससी परीक्षा का रिजल्ट 91.25 प्रतिशत था. पिछले साल का पास प्रतिशत 2022 में 94.22 प्रतिशत से कम हो गया था. 2023 में साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे अधिक 96.09 प्रतिशत रहा. वहीं काॅमर्स में कुल 90.42 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 84.05 प्रतिशत था.