48 सीटों वाले प्रदेश में आशाअनुरूप प्रदर्शन नहीं करने के बाद बीजेपी में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं। मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था। मैं बीजेपी आलाकमान से अनुरोध कर रहा हूं कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाए ताकि मैं आगामी चुनाव के लिए पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं।