अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय अग्निशमनकर्मियों तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मियों ने मौके पर बचाव कार्य शुरू किया. जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि भूस्खलन के बाद, वसई इलाके के वाघरालपाड़ा में स्थित अनिल सिंह (45) के घर पर सुबह साढ़े छह बजे पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरा.Vasai Landslide: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में भूस्खलन, पिता-पुत्री की मौत, सामने आई हादसे की ऐसी तस्वीरें

इस हादसे में अनिल सिंह और उसकी बेटी रोशनी (16) की मौत हो गई. अनिल सिंह की पत्नी वंदना (40) और बेटा ओम (12) मलबे में दब गए थे जिन्हें बाद में अग्निशमनकर्मियों तथा स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.Vasai Landslide: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में भूस्खलन, पिता-पुत्री की मौत, सामने आई हादसे की ऐसी तस्वीरें

भूस्खलन से मलबे से अनिल सिंह का शव पूर्वाह्न साढ़े दस बजे निकाला गया और उसकी बेटी का शव अपराह्न लगभग एक बजे निकाला जा सका. पालघर के जिलाधिकारी डॉ माणिक गुरसाल ने कहा कि बचाव अभियान बाद में रोक दिया गया और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.Vasai Landslide: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में भूस्खलन, पिता-पुत्री की मौत, सामने आई हादसे की ऐसी तस्वीरें

बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार बारिश के कारण वसई में भूस्खलन पहली घटना नहीं है. मंगलवार को नागपुर जिले में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे के बाद कई लोग लापता हैं, जब वे एसयूवी में यात्रा कर रहे थे. वह बाढ़ वाले पुल को पार करते समय बह गए.