एनसीपी (अजीत गुट) के नेता और मंत्री छगन भुजबल की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. भुजबल पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए पुणे में थे. वहीं उनकी तबीयत बिगड़ी. इसके बाद उन्हें विशेष विमान से मुंबई लाकर बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. भुजबल को गले में तकलीफ और बुखार है. भुजबल के ऑफिस की ओर एक बयान जारी किया गया है.

बयान में कहा गया है कि मंत्री छगन भुजबल पीएम प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुणे में थे. हालांकि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. मंत्री को बुखार और गले में संक्रमण की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें वापस मुंबई लाया गया. उन्हें बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बयान में कहा गया है कि भुजबल का स्वास्थ्य स्थिर है. उनके समर्थकों से अपील है कि किसी तरह की अफवाह पर भरोसा मत करें.

बारिश की वजह से रद्द हुआ पीएम का पुणे दौरा

महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से गुरुवार को पुणे में होने वाला पीएम मोदी का दौरा रद्द करना पड़ा. इसको लेकर एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि पीएम को पुणे मेट्रो के नए चरण का ऑनलाइन उद्घाटन करना चाहिए. उन्होंने पहले भी एक ही परियोजना का 5 बार उद्घाटन किया है.

हम पीएम मोदी के दौरे से चूक गए: सुप्रिया का तंज

तंज कसते हुए सुप्रिया ने कहा कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पीएम मोदी के दौरे से चूक गए. अतिथि का स्वागत, महाराष्ट्र की संस्कृति है. मैं प्रधानमंत्री कार्यालय को बताना चाहती हूं कि यह छठी बार होगा, जब एक ही पुणे मेट्रो परियोजना का उद्घाटन होगा. मैं पीएम से पुणे मेट्रो का ऑनलाइन उद्घाटन करने का अनुरोध करती हूं. उद्घाटन के लिए पीएम के अगले दौरे का इंतजार नहीं करना चाहिए.