राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार का भाजपा की हिटलर से तुलना करने से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने पवार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी हालत बहुत ही खराब है। उनकी पार्टी के लोग ही अब उनके साथ नहीं है।
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि शरद पवार के पास उनकी पार्टी ही नहीं है। उनके पास 55 विधायक थे, लेकिन उनमें से 8-10 भी अब उनके साथ नहीं हैं। उनकी हालत बहुत खराब है। पूरा देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है। वह सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं। इसलिए मुझे लगता है कि कुछ भी बोलना पवार की आदत बन गई है। अब उनका कोई आधार नहीं है। एनसीपी के शरद पवार गुट का वही हाल है, जो शिवसेना की थी। इसलिए, वह इस तरह की बातें करते हैं।
गौरतलब है, एनसीपी चीफ शरद पवार ने गुरुवार को भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा था। शरद पवार ने कहा था कि पीएम मोदी सिर्फ गारंटी देते हैं, लेकिन उनकी गारंटी पूरी नहीं होती। पवार ने भाजपा पर हिटलर जैसा प्रोपेगैंडा चलाने का भी आरोप लगाया था। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।
शरद पवार का भाजपा पर हमला
शरद पवार ने कहा था कि 'भाजपा सत्ता में है और उन्होंने एक ऐसा प्रचार सिस्टम बनाया हुआ है जो बहुत उग्र है। भाजपा ऐसे काम कर रही है, जैसे हिटलर ने जर्मनी में प्रोपेगैंडा सिस्टम चलाया था। भाजपा, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में सत्ता में नहीं है। देश में भाजपा के खिलाफ माहौल बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ गारंटी देते हैं लेकिन उनकी गारंटी पूरी नहीं होती।'
अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया
शरद पवार ने अपने एक बयान में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का भी समर्थन किया था। दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया हुआ है। इस पर शरद पवार ने कहा था कि केंद्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 'ईडी के समन जारी किए गए हैं। देश की राजधानी के सीएम के बारे में सभी जानते हैं कि वह एक साफ छवि के व्यक्ति हैं। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर वह गिरफ्तार हो जाते हैं। इसका मतलब साफ है कि विरोधी विचारधारा वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है।'