महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी (एमएनएस) बुधवार को ने तीसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में 13 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.इस लिस्ट में नासिक के एक बीजेपी नेता का नाम देखकर कई लोग हैरान हैं. क्योंकि ये नेता नासिक में बीजेपी के बड़े नेता हैं. ये नेता नासिक पश्चिम सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसलिए इस नेता ने बीजेपी पार्टी से उम्मीदवारी की मांग की. लेकिन बीजेपी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची में उनका नाम नहीं था.

दूसरी ओर, सीमा हिरे को नासिक पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया था, जिससे असंतुष्ट होकर दिनकर पाटिल ने विद्रोह कर दिया है. उन्होंने बीजेपी छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने मनसे में जाने का फैसला किया. एमएनएस ने उनकी उम्मीदवारी को हरी झंडी दे दी है.

भाजपा नेता दिनकर पाटिल को बनाया उम्मीदवार

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने दिनकर पाटिल पर भरोसा जताते हुए उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की है. डिंकप पाटिल कुछ पूर्व नगरसेवकों के साथ मनसे में शामिल हो गए हैं. सभी की निगाहें उनके अगले राजनीतिक कदम पर होंगी. क्या वह इस चुनाव में सीमा हिरे को हराएंगे? अब ये देखना अहम होगा.

छवि

उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी ने मेरे साथ बार-बार गलत किया है. मेयर बनाने को कहा था. एक बार फिर विधानसभा में टिकट नहीं दिया गया. अब चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले दिनकर पाटिल ने टिप्पणी की थी कि वह कार्यकर्ताओं से बात करेंगे कि वह किस पार्टी से लड़ेंगे या निर्दलीय लड़ेंगे. इसके बाद दिनकर पाटिल ने संकल्प सभा की. लोकसभा चुनाव में मैंने वरिष्ठों का आग्रह माना था, लेकिन अब विधानसभा बंद में ऐसा नहीं होगा और वह एमएनएस में शामिल हो गए.

मनसे ने तीसरी सूची में 13 उम्मीदवारों की घोषणा की

दिनकर पाटिल बुधवार को एमएनएस पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद उन्होंने नासिक पश्चिम सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है. ये बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. मनसे ने पहले 45 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की थी. इसके बाद मनसे की ओर से 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा की गई है. इस सूची में अमरावती से पप्पू उर्फ ​​मंगेश पाटिल को उम्मीदवार घोषित किया गया है. नरसिंह भिकाने को अहमदपुर-चाकुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है.