मौजूदा समय में महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा भूचाल आया हुआ है. NCP से अजित पवार के बगावत के बाद पार्टी दो गुटों में बंट गई है. आज दोनों गुट शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो NCP से बागी अजित पवार की बैठक में कुल 30 विधायक शामिल हुए हैं. वहीं पवार की बैठक में कितने विधायक पहुंचे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

एनसीपी के पास हैं कुल 53 विधायक 
बात अगर पार्टी के कुल विधायकों की करें, तो एनसीपी के पास 53 विधायक है और इनमें से 30 विधायक अजित पवार के साथ हैं. सूत्रों की मानें, तो जो विधायक अभी तक अजित पवार की मीटिंग में नहीं पहुंच पाए हैं, उन्हें अजित पवार खुद फोन करके बुला रहे हैं. 

दो विधायक बदल चुके हैं अपना पाला 
बता दें कि इससे पहले ही अजित पवार के साथ बागी दो विधायक अपना पाला बदलकर शरद पवार के खेमे में चले गए थे. इन विधायकों का कहना था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनसे हस्ताक्षर किस कागज पर कराए गए हैं.