बाबा सिद्दीकी की डायरी में मुंबई के नेता का नाम, जीशान ने किया खुलासा

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. जिसमें आरोपी हत्या करने के पीछे की वजह बताई है. वहीं दूसरी ओर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में एक डायरी का खुलासा किया है. जिसमें बिल्डर और नेताओं के नाम लिखे होने की बात कही है. जीशान ने अपने बयान में कहीं भी बिश्नोई गैंग का कोई जिक्र तक नहीं किया है. जबकि पुलिस ने इस मामले में 4500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है, जिसमें 26 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अनमोल बिश्नोई को वांछित आरोपी बताया गया है.

जीशान सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता बाबा सिद्दीकी के साथ कई डेवलपर्स और नेताओं का नियमित संपर्क था. इसलिए उनके पिता को अपनी चीजें डायरी में लिखने की आदत थी. हत्या के दिन 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के ही एक नेता का नाम अपनी डायरी में लिखा था.

कई डेवलपर्स के संपर्क में थे पिता- जीशान

इसके अलावा, जीशान ने दावा किया कि उनके पिता के साथ कई डेवलपर्स का संपर्क था, जो पुनर्विकास परियोजनाओं से जुड़े हुए थे. जीशान ने बताया कि एसआरए पुनर्विकास परियोजना के संबंध में एक बैठक के दौरान एक बिल्डर ने उनके पिता के बारे में अपशब्द कहे थे. साथ ही मामले में एनसीपी नेता जीशान ने पुलिस से अनुरोध किया कि इन सभी मामलों की पूरी जांच की जाए.

बाबा सिद्दीकी 2 दिन बाद लेने वाले थे शपथ- जीशान

जीशान ने बताया कि मेरे पिता 2 दिन बाद विधान परिषद के विधायक के रूप में शपथ लेने वाले थे. लेकिन इससे पहले 12 अक्टूबर को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई और उनकी हत्या के कुछ दिनों बाद 15 अक्टूबर 2024 विधान परिषद के लिए नामांकित नेताओं को शपथ दिलाई गई थी.

जीशान के बयान कहीं भी बिश्नोई गैंग का नाम नहीं

जीशान सिद्दीकी ने पुलिस के सामने जो बयान दिया है, उसके मुताबिक सिद्दीकी ने बिश्नोई गैंग का जिक्र तक नहीं किया है. जबकि हत्या के बाद सबसे पहले बिश्नोई गैंग ने ही जिम्मेदारी ली थी. वहीं दूसरी ओर पुलिस भी अनमोल बिश्नोई के एंगल से जांच कर रही है. जीशान की तरफ से बिश्नोई गैंग या उसके किसी भी सदस्य का नाम न लेना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.

इसके अलावा एक बयान में जीशान ने खुद कहा कि अनमोल या लॉरेंस बिश्नोई से उनकी या उनके परिवार की जब कोई दुश्मनी ही नही थी तो वो उन्हें क्यों टारगेट करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here