एनसीपी नेता और मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार, नवाब मलिक के दामाद समीर खान का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक नवाब मलिक की पहली बेटी के पति समीर खान को सड़क हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज चल रहा था। समीर खान अक्तूबर के तीसरे हफ्ते में सड़ हादसे का शिकार हुए थे, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था।
नवाब मलिक ने अपने सभी कार्यक्रम किए स्थगित
नवाब मलिक ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। अपने ट्वीट में नवाब मलिक ने लिखा- मेरे दामाद समीर खान का निधन हो गया है। अल्लाह उन्हें जन्नत में सबसे ऊंचा स्थान दे। हम इस क्षति के शोक में हैं, इसलिए अगले दो दिनों के लिए मेरे सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद, कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें।