अपनी तल्ख टिप्पणियों के लिए मशहूर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री एक व्यापारी है. राजनीतिक व्यापारी है. पीएम किसी भी छोटी छोटी बात का बड़ा इवेंट करते है और कैमरे को अपनी तरफ कैसे फोकस करना है, कैसे कैमरे में नजर आना है इस पर वो ध्यान देते हैं. अब आप सोच रहे हैं कि राउत ने ऐसा बयान क्यों दिया को चलिए इसके पीछे की वजह बताते हैं.

दरअसल बीते शुक्रवार को 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन समारोह दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था. इस मौके पर एनसीपी (एसपी) के नेता शरद पवार भी मौजूद थे. इस दौरान पवार ने भाषण भी दिया. लंबे भाषण के बाद वो थक गए थे, ऐसे में मंच पर मौजूद पीएम ने वाटर बॉटल से शरद पवार के ग्लास में पानी भर दिया साथ ही उन्हें सहारा देकर कुर्सी पर बैठाया. यह देखकर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ.

‘पीएम ने शरद पवार को कहा था भटकी आत्मा’

इस बात को लेकर संजय राउत ने पीएम मोदी पर तंज किया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा है पीएम मोदी कैमरे में आने के लिए इस तरह के काम करते हैं. राउत ने कहा कि एनसीपी (एसपी) के नेता शरद पवार एक वरिष्ठ नेता है. इन्हीं पवार साहब को एक बार पीएम ने भटकी आत्मा कहा था और अब भटकती आत्मा को पानी दिया है.तो क्या हो गया?

‘पानी पिलाकर आत्मा को तृप्त करने की कोशिश’

राउत ने आगे कहा कि पीएम मोदी भटकती आत्मा को पानी पिलाकर उनकी आत्मा को तृप्त करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि पीएम कहते थे महाराष्ट्र को यही चाचा और भतीजे (अजित पवार) ने पूरी तरह से लूट लिया. भतीजा भी उसी मंच पर था जो अब बीजेपी के साथ है और चाचा को आपने पानी पिलाया. सच क्या है मोदी जी बताएंगे.