शरद पवार बोले- न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड, मैं अभी काम करने में सक्षम

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने एक फिर पलटवार करते हुए कहा कि वह 82 के उम्र में भी बेहतर काम कर सकते हैं. भतीजे अजित पवार के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शरद पवार ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराते हुए कहा, ‘ना टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं.’ राकांपा प्रमुख ने कहा कि वे पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उनके पास किसी तरह कोई मंत्री पद नहीं है. आपको बता दें कि बीते दिनों सीनियर पवार के भतीजे अजित पवार ने कहा था कि अब समय आ गया है कि  उनके चाचा रिटायरमेंट ले लें और राकांपा की कमान उन्हें दे देनी चाहिए. 

मीडिया से बातचीत के दौरान शरद पवार ने कहा, वह ‘अभी बूढ़े नहीं हुए हैं’ और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि ‘ना टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं. अजित के बयान को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, उन्हें रिटायर होने के लिए कहने वाले वे कौन होते हैं? मैं अभी भी काम करने में सक्षम हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here