महाराष्ट्र के यवतमाल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी जमीन फाड़कर तेज गति से ऊपर की ओर आ रहा है। घटना यहां के मेनडे चौक के नजदीक हुई। बताया जा रहा है कि भूमिगत पाइपलाइन फटने के कारण यह घटना हुई।
मेनडे चौक के पास सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो गई। पाइपलाइन फटने से अचानक से सड़क भी फट गई और पानी बाहर आ गया। इसी दौरान यहां पर एक युवती स्कूटी से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में वह घायल हुई है।
एक प्रत्यक्षदर्शी पूजा विश्वास ने बताया, 'मैं फोन पर बात कर ही रहा था, तभी मैंने देखा कि पानी के फोर्स से सड़क में दरार पड़ गई है। इसके बाद भूमिगत पाइपलाइन फट गई है और इलाके में पानी भर गया। इस घटना से लोग डरे हुए नजर आए।'