ठाणे जिले के भिवंडी में एक नाबालिग छात्र ने छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट शेयर किया था। जिसके चलते भिवंडी पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर टीपू सुल्तान की तारीफ की तो वहीं, उसने महापुरुषों की निंदा की है। उसने टीपू सुल्तान को किंग ऑफ इंडिया बताया है, वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ अपमानजनक बात लिखी।
स्थानीय व्यक्ति से मिली पुलिस को सूचना
महापुरुष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पोस्ट को किसी स्थानीय व्यक्ति इसकी कॉपी कर पुलिस को टैग कर दिया था। पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए उसे हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A और 295A के तहत केस दर्ज करते हुए हिरासत में लिया है।