अमृतसर। ब्यास थाने के रइया क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस और स्थानीय गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक गैंगस्टर कुछ दिन पहले हरियाणा के एक व्यापारी की हत्या में शामिल था। पुलिस के मुताबिक, मृतक और उसके साथी ने कारोबारी के बेटे लखबीर सिंह से रंगदारी के तौर पर 50 लाख रुपये की मांग भी की थी।
मुठभेड़ से पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गैंगस्टर इलाके में किसी नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने ब्यास और रइया के बीच नाकाबंदी की। इसी दौरान दोनों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक बदमाश ढेर हो गया और दूसरा फरार हो गया।
डीआइजी संदीप गोयल, एसएसपी सोहेल मीर और डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा घटना स्थल पर मौजूद हैं और जल्द ही प्रेस वार्ता में पूरी जानकारी साझा करेंगे।
पुलिस ने कहा कि मृतक गैंगस्टर की पहचान पूरी तरह से हो चुकी है और फरार साथी की तलाश जारी है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।