अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया ने अपनी जेड प्लस सिक्योरिटी वापस लिए जाने पर मान सरकार पर निशाना साधा है। मजीठिया ने एक वीडियो जारी कर कहा कि छुट्टी वाले दिन उनकी सुरक्षा घटाई गई। उन्हें पहले पता था, लेकिन वे चुप रहे। अब चूंकि ये मीडिया में आ गया है तो वे बोल रहे हैं।
उन्होंने भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे उनकी जान चले जाए वे उनकी सच्चाई सामने लेकर आएंगे। मजीठिया ने कहा कि सरकार चाहती है कि मेरी सुरक्षा न रहे तो कोई मुझे गोली मार दे। मुझ पर झूठे केस डालने की योजना बन रही है। अब सिर्फ यूएपीए लगाना बाकी रह गया है। उन्होंने कहा कि मुझे सिद्धू मूसेवाला की तरह मरवा दो या सुखबीर बादल की तरह हमला करवा दो। मैं पहले चुप था, अब चुप नहीं रहूंगा।
सुखबीर बादल ने साधा निशाना
वहीं मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा हटाने पर शिअद के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि सुरक्षा हटाकर मजीठिया के खिलाफ प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार साजिशें रच रही है। मजीठिया को ड्रग्स केस में फंसाकर उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है।
सुखबीर बादल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर यह दावा किया है। सुखबीर ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा कि यह फैसला अकाली दल की लीडरशिप के खिलाफ गहरी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार मजीठिया को झूठे नशा मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है।