सिर्फ छह रुपये में बदली किस्मत: पंजाब के मजदूर को लगी एक करोड़ की लॉटरी

फिरोजपुर (जीरा)। कहते हैं किस्मत जब मेहरबान होती है, तो आदमी फर्श से अर्श तक पहुंच सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ है पंजाब के मजदूर जसमेल सिंह के साथ, जिनकी मात्र छह रुपये की लॉटरी से एक करोड़ रुपये का इनाम निकल आया।

जसमेल सिंह, जो मोगा जिले के रहने वाले हैं और जीरा में मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं, वर्षों से लॉटरी खरीदते आ रहे थे। किस्मत ने इस बार साथ दिया और नागालैंड स्टेट लॉटरी ने उन्हें एक करोड़ रुपये का विजेता बना दिया।

पहले लगा मज़ाक, फिर जागी उम्मीद

जसमेल को जब जीरा के लॉटरी विक्रेता गुलशन शर्मा का फोन आया कि उनकी टिकट पर एक करोड़ रुपये का इनाम निकला है, तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। उन्हें लगा कोई मजाक कर रहा है। लेकिन गुलशन ने उन्हें जीरा बुलाकर खुद टिकट और परिणाम दिखाया, जिसके बाद जसमेल की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए।

कर्ज ने तोड़ी थी हिम्मत, लॉटरी ने लौटाई जिंदगी

जसमेल सिंह और उनकी पत्नी ने बताया कि वे काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उन पर लगभग 30 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। हालात इतने खराब थे कि उन्होंने आत्महत्या तक के बारे में सोचा था। इसी मानसिक तनाव में उन्होंने लॉटरी खरीदना शुरू किया और अब उन्हें राहत की सांस मिली है।

मंदिर में जाकर मांगी दुआ, कहा- नई शुरुआत की उम्मीद

एक करोड़ की लॉटरी निकलने के बाद जसमेल सिंह ने जीरा स्थित काली माता मंदिर जाकर माथा टेका और अपनी मन्नत पूरी होने पर कृतज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि अब वे न केवल अपना कर्ज चुकता कर पाएंगे, बल्कि अपने परिवार के साथ एक सामान्य और सुकून भरी जिंदगी जी सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here