मोहाली की मॉडल जसनीत कौर के साथ मिल कारोबारियों को ब्लैकमेल करने वाला कांग्रेसी नेता लक्की संधू एक बार फिर सुर्खियों में है। जेल में बंद होने के बावजूद वह शाही जिंदगी जी रहा है। उसकी शाही जिंदगी का वीडियो वायरल होने के बाद जेल विभाग के साथ-साथ पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
इलाज के नाम पर जेल से बाहर आया यूथ कांग्रेस का पूर्व जिला देहात प्रधान लक्की संधू अपने किसी नजदीकी रिश्तेदार की शादी में पहुंच गया। जेल विभाग की नजर में बीमार लक्की संधू इलाज कराने गया था लेकिन असल में लक्की संधू शादी में अपने भाई और दोस्तों के साथ भंगड़ा डाल रहा है। उक्त शादी का वीडियो वायरल हो गया तो जेल विभाग के साथ-साथ कमिश्नरेट पुलिस में भी हड़कंप मच गया।
लक्की संधू के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले गुरवीर सिंह गरचा ने इसकी शिकायत पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ साथ डीजीपी गौरव यादव से भी की है। उसने उक्त वीडियो को भी अटैच किया है। इसके बाद उसे पीजीआई अस्पताल लेकर जाने वाले एएसआई कुलदीप सिंह और एएसआई मंगल सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी करने के बाद पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने दोनों को मंगलवार को सस्पेंड भी कर दिया।
कांग्रेसी नेता और 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से टिकट की दावेदारी करने वाले लक्की संधू का नाम उस समय सुर्खियों में आया था जब मोहाली की मॉडल जसनीत कौर ने महानगर के व्यापारियों को ब्लैकमेल किया था। इसके बाद थाना माडल टाउन में मिलीभगत में लक्की संधू के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने उसके खिलाफ धमकियां देने का एक और मामला दर्ज किया। इसके बाद थाना साहनेवाल में भी लक्की संधू के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज है। वह पिछले काफी समय से जेल में बंद था। उसने बीमारी का बहाना बनाया और जेल से सिविल अस्पताल इलाज कराने के लिए पहुंच गया। जब उसे पीजीआई चेकअप के लिए कहा गया तो जेल प्रशासन ने जिला पुलिस को लिखित में उसे पीजीआई ले जाने की आवेदन किया। जिला पुलिस की तरफ से एएसआई मंगल सिंह और एएसआई कुलदीप सिंह की अगुवाई में पीजीआई ले जाने के लिए ड्यूटी लगा दी।
पीजीआई में इलाज कराने की जगह पहुंचा रायकोट शादी समारोह में
दोनों एएसआई लक्की संधू को इलाज के लिए जेल से पीजीआई लेकर निकल पड़े। सूत्र बताते है कि लक्की संधू के लिए गाड़ी आई थी और उसमें उसने कपड़े भी बदल लिए। बाद में वह रायकोट रोड पर एक पैलेस में शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचा। शादी उसके किसी करीबी रिश्तेदार की थी। जहां उसका परिवार और भाई पहले से ही मौजूद थे। यहां लक्की संधू रिश्तेदारों से मिला और भाई के साथ भंगड़ा भी डाला। भंगड़ा डालते हुए उसने पैसे भी उड़ाए।
क्या कहते हैं जेल अधीक्षक
लुधियाना सेंट्रल जेल के अधीक्षक स्वराज सिंह नंदगढ़ ने कहा कि लक्की संधू ने चेकअप कराया तो उसे रीढ़ की हड्डी में दिक्कत बताई गई थी। डॉक्टरों के कहने पर उसे पीजीआई रेफर किया गया था। उसे यूरिन और शौच में भी दिक्कत थी। पीजीआई में चेकअप के बाद ही वह शादी में गया है। इसके बारे में पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल को बता दिया गया है और उन्हें लिखित भी दे दिया गया है। पुलिस के जो मुलाजिम उसे शादी में लेकर गए, उनके खिलाफ कार्रवाई पुलिस कमिश्नर की तरफ से ही की जानी है।
अभी इसमें कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। कांग्रेसी नेता लक्की संधू को पीजीआई अस्पताल में इलाज के बहाने शादी में ले जाने वाले एएसआई मंगल सिंह और एएआई कुलदीप सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के साथ-साथ उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। - कुलदीप सिंह चाहल, पुलिस कमिश्नर।