भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के कृषि कानूनों को लेकर दिए गए बयान पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि कंगना नायक नहीं खलनायक हैं, उसे सीरियस नहीं लिया जाना चाहिए। वह हमेशा ही पंजाब व हमारे लोगों के बारे में विवादित बयान देती रहती हैं। हालात यह है कि भाजपा को खुद उनके बयानों से किनारा करना पड़ रहा है।

डॉ. बलबीर ने कहा कि अगर कंगना के माता-पिता किसान हैं तो वो भी उसके बयान के साथ सहमत नहीं होंगे। कई लोग सोच समझकर बोलते हैं और कई लोग बोलने के बाद सोचते हैं, लेकिन कंगना इन दोनों कैटेगरी में नहीं हैं। वो न तो बोलने से पहले सोचती हैं और न ही बाद में। अब कंगना लोकसभा में सांसद हैं, उनको इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।

कंगना ने मंडी में दिया बयान

वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल सांसद कंगना ने मंगलवार को मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि केंद्र सरकार को दोबारा तीन कृषि कानूनों को लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश भर में केंद्र के तीन कृषि कानूनों को सराहा गया था, केवल एक प्रदेश के किसानों ने इन कानूनों के खिलाफ आवाज उठाई थी। सांसद ने कहा कि इन किसानों को खुद आगे आकर तीनों कृषि कानूनों को लागू करने की मांग करनी चाहिए। यह तीनों कानून किसानों के हित में है।

कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक

कंगना ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक है। राहुल और उनकी बहन बचकाना हरकतें करते हैं। उन्होंने देश के किसानों पर चिंता व्यक्त करते कहा कि वह खुद किसान परिवार से हैं। वह किसानों को उनके हक दिलाने में सदा तत्पर रहेंगी। जिला स्तरीय ख्योड़ मेले के समापन पर सांसद कंगना ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कंगना ने कहा कि उन्हें जनता का आशीर्वाद सदैव मिला है, जिस कारण सांसद पद मिला है। वह जनता के सहयोग से देश हित में काम करेंगी।