राजपुरा के थाना खेड़ी गंडिया इलाके में आते गांव अलाल माजरा के एक व्यक्ति ने पत्नी और ससुरालियों से परेशान होकर भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। घटना 13 मई सुबह साढ़े नौ बजे की है। उसे बाहर निकाला तो सांसें चल रही थीं। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत बता दिया। मृतक की पहचान हरभजन सिंह (35) के रूप में हुई है।

हरभजन की करीब दस माह पहले ही शादी हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने हरभजन सिंह के पिता बलकार सिंह के बयान हरभजन सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर, ससुर काला सिंह (पंजाब पुलिस में क्लास फोर मुलाजिम), सास सरबजीत कौर और साले परमिंदर सिंह निवासी गांव चौरा राजपुरा रोड पटियाला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शनिवार दोपहर को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए राजपुरा के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपी ससुर काला सिंह के खिलाफ सही कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

हरभजन सिंह कपड़ों की दुकान पर काम करता था और करीब 10 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही गुरप्रीत कौर झगड़ा करने लगी और हरभजन के साथ उसके ससुर व अन्य रिश्तेदारों ने मारपीट भी की। शादी के दो माह बाद ही समझौते के तहत गुरप्रीत कौर ने ससुरालियों से अलग अपने पति के साथ रहना शुरू कर दिया था। आरोप है कि गुरप्रीत कौर ने अपने पति को उसके भाई भतीजों व मां-बाप से बोलने से मना किया हुआ था, ऐसा करने पर वह घर में झगड़ा करती थी। यही नहीं ससुरालियों ने भी आकर कई बार हरभजन सिंह को पीटा। वह पुलिस मुलाजिम होने की धमकियां देता था। ससुराल से पहले सास फिर बाद में साला परमिंदर सिंह भी हरभजन सिंह के घर पर आकर रहने लगे थे। ऐसे में परेशान होकर हरभजन 13 मई को नरड़ू पुल पर स्थित भाखड़ा नहर में कूद गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला तो सांसें चल रही थीं, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।

परिवार की मांग आरोपी तुरंत गिरफ्तार हों

सिविल अस्पताल में रोष प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और व मृतक के भाई गुरबचन सिंह ने कहा कि उनकी मांग है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, तभी वह शव का पोस्टमार्टम करवाएंगे। क्योंकि आरोपी काला सिंह पुलिस मुलाजिम होने की धमकियां देता था और वह हर बार घर आकर हरभजन सिंह से मारपीट करता था। पुलिस आरोपी काला सिंह व उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, क्योंकि इन लोगों ने गुरप्रीत कौर के पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाई थी। यही नहीं रिश्ता देखते ही एक हफ्ते के अंदर शादी करवा दी थी। मौके पर पहुंचे खेड़ी गंडिया थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के आश्वासन के बाद शनिवार को शाम मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने की बात कही।