राजस्थान जयपुर-अजमेर हाईवे पर बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में लोगों जिंदा जल गए। वहीं, 12 से ज्यादा मवेशियों की भी जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। करीब साढ़े चार घंटे तक तीन वाहनों से आगकी लपटें निकलती रहीं, जिससे लोग दहशत में रहे।

Fierce fire in 3 trucks on Jaipur-Ajmer highway more than 12 cattle including two people burnt alive

दरअसल, जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के पास तीन ट्रक और ट्रेलर में टक्कर के बाद आग लग गई। टक्कर लगते ही डीजल टैंक फट गया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे ट्रक में बैठे चालक और खलासी को बचने का मौका नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए।विज्ञापन

Fierce fire in 3 trucks on Jaipur-Ajmer highway more than 12 cattle including two people burnt alive

वहीं, एक ट्रक में मवेशी लदे हुए थे, जिनकी भी जिंदा जलने से मौत हो गई। एक ट्रक में धागा और एक ट्रेलर में प्लास्टिक कट्टे थे। इसके कारण भी आग तेजी से फैल गई।

Fierce fire in 3 trucks on Jaipur-Ajmer highway more than 12 cattle including two people burnt alive

हादसे की सूचना पर  दूदू थाना स्टाफ और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सुबह करीब पांच बजे लगी आग पर 9 बजे के बाद काबू पाया जा सका। आग में जले चालक और खलासी की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।