राजस्थान में भारी बारिश लोगों की परेशानियां बढ़ा रही हैं। बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार को सावर थाना इलाके के पिपलिया गांव के पास पानी में दो युवक बह गए। बाइक पर सवार दोनों युवक पानी के तेज बहाव की वजह से रपटे से बह गए। एक युवक कुछ ही दूरी पर मिल गया, जबकि दूसरा युवक का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार पिपलिया निवासी सोनू पुत्र देवा लाल मीणा और शैतान पुत्र केसर लाल मीणा एक बाइक पर सवार होकर खाल की रपट से गुजर रहे थे। इसी दौरान पिपलिया से गुजरते समय तेज बहाव होने की वजह से दोनों बाइक समेत पानी में बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों युवक तैरना नहीं जानते थे। शैतान मीणा करीब 50 मीटर दूरी पर झाड़ियों में अटक गया। जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन सोनू मीणा पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसका फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया है। वहीं, इस दौरान ग्रामीणों की मदद भी ली जा रही है। रेस्क्यू अभियान के दौरान बारिश ओर भी मुसीबत खड़ी कर रही है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है।
14 का किया गया रेस्क्यू
अकलेरा क्षेत्र में 14 लोग जलभराव वाले क्षेत्रों में फंस गए थे। उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। इस दौरान भाजपा नेता वसुधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि मुश्किल समय में आप घबराएं नहीं, हर विषम परिस्थिति में आपके साथ खड़ी हूं। दो दिन से चल रही भारी बारिश के कारण राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। वहीं, चंबल नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर आ गया है। राज्य सरकार को शीघ्र अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर राहत एवं बचाव कार्य तेज करना चाहिए।