मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उदयपुर जनसभा में कन्हैयालाल के हत्यारों की गिरफ्तारी एनआईए की ओर से किए जाने के उनके बयान को झूठा बताने पर बीजेपी ने पलटवार कर ट्वीट किया है। जिसे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी रिट्वीट कर दिया है।

बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा है कि झूठ बोलना तो आपका काम ही है गहलोत जी , पांच साल से वही कर रहे हैं आप। गृह मंत्री अमित शाह ने जो कहा वो सही कहा और ये रहा इसका सबूत। वोटबैंक के कारण आपने कन्हैयालाल को सुरक्षा नहीं दी, उसकी जांच के लिए स्पेशल कोर्ट नहीं बनाया और गिरफ्तारी NIA ने की, इसमें गलत क्या है?

NIA ने जो कन्हैयालाल हत्याकांड में गिरफ्तारी की उसकी खबर अगर आपके पास नहीं पहुंच पाई हो, तो यहां देख लो। क्या अब आप अपने झूठ के लिए माफी मांगेंगे या हमेशा की तरह प्रदेश की भोली जनता को अपने झूठ से छलते रहेंगे? अपना नहीं तो मुख्यमंत्री पद का तो सम्मान करिए।

दरअसल, बीजेपी ने ट्वीट करते हुए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया है। जिसकी हेडलाइंस इस प्रकार हैं:- उदयपुर मर्डर: समझौता हो गया कहकर नहीं दी थी पुलिस ने सुरक्षा, 6 दिन बंद थी कन्हैया लाल की दुकान। इसी तरीके से दूसरी खबर की डेडलाइन थी- कन्हैया लाल हत्याकांड: एनआईए को मिली बड़ी कामयाबी, 7वां आरोपी भी हुआ गिरफ्तार। तीसरी खबर में हेडलाइन है- उदयपुर किलिंग: कन्हैया लाल हत्याकांड में सातवीं गिरफ्तारी एनआईए ने मास्टरमाइंड के करीबी को दबोचा।

इस खबर में बताया गया है कि उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने 7वीं गिरफ्तारी की है एनआईए ने 31 साल के फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बाबला को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के उदयपुर का ही रहने वाला है।

इन ट्वीट्स से स्पष्ट है बीजेपी ने जो ट्वीट किए हैं। इसमें सातवें आरोपी का जिक्र है, लेकिन मुख्य आरोपी राजस्थान पुलिस की ओर से ही घटना के चार घंटे में ही गिरफ्तार कर लिए गए थे। बाद में उन्हें हिरासत में लेने के बाद एनआईए ने कार्रवाई करते हुए अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन कन्हैयालाल टेलर की हत्या करने और सर तन से जुदा करने की बात कहने वाले दोनों हत्यारों को राजस्थान पुलिस ने ही पकड़ा था।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी सीएम गहलोत पर दागे सवाल

वसुंधरा राजे ने भी सीएम अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज की ही बात नहीं है। गहलोत हमेशा अपनी हर गलती भाजपा के केंद्रीय नेताओं पर डालते आएं हैं। वे जवाब दें।

  • कन्हैया लाल को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के बजाय उसे जेल में क्यों डाला? 
  • कन्हैया को सुरक्षा देने के बजाय आतंकियों और कन्हैया के बीच समझौता क्यों करवाया ?
  • घटना के 10 दिन पहले एक आरोपी ने वीडियो जारी कर गला काटने की धमकी दी थी,उसके बाद भी कन्हैया को सुरक्षा क्यों नहीं दी?
  • आरोपियों को गिरफ़्तार करने के बजाय कन्हैया की दुकान क्यों बंद करवाई? 
  • और जब उसने दुकान खोली तो उस पर सादा वर्दी में पुलिस क्यों नहीं लगाई गई?
  • गहलोत जी आपकी पुलिस ने नहीं,आरोपियों को शक्ति सिंह और प्रह्लाद सिंह ने पकड़वाया था,उसके बाद से उन्हें नियमित धमकियाँ मिल रही हैं। जवाब दीजिए, वादा करने के बावजूद आपने उन्हें, हथियार का लाइसेंस,सुरक्षा और रोज़गार क्यों नहीं दिया ?