‘विदेशी टी शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं राहुल गांधी’: शाह

बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 41000 की टीशर्ट पर निशाना साधा था. इसके जवाब में कांग्रेस ने भी बीजेपी पर तगड़ा पलटवार किया था. वहीं, अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. मोइत्रा ने पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी लाइन को क्रॉस न करे. विपक्षी नेताओं के कपड़े को लेकर कोई टिप्पणी न करे. अगर हमलोग भी ऐसा करना शुरू कर देंगे तो बीजेपी को पछताना पड़ेगा. इस दौरान मोइत्रा ने बीजेपी सांसदों के कपड़े, घड़ी, रिंग जैसे चीजों का जिक्र किया.

‘देश को बांटने वाला दल अभी भी टी-शर्ट और खाकी निक्कर में लटका है’

इससे पहले शिवसेना सांसद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पार्टी को ‘सूट-बूट वाली सरकार’ करार दिया था. वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था, ‘विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में जब एक दल देश को एकजुट कर रहा है तो बांटने वाला दल अभी भी टी-शर्ट और खाकी निक्कर में लटका है. डर अच्छा लगा.’ उन्होंने कहा कि तरस आता है केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के पास एक ‘टी-शर्ट’ है.

राहुल की 41,257 रुपये की टीशर्ट पर बवाल

गौरतलब है कि बीजेपी ने शुक्रवार को राहुल गांधी की टीशर्ट को लेकर टिप्पणी की थी. इसके जवाब में कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा था, ‘अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी. बताओ करनी है?’ बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो टीशर्ट पहनी थी, वह ब्रिटिश ब्रांड बरबेरी की थी. उसकी कीमत 41,257 रुपये थी. इसके बाद राहुल की टीशर्ट बहस का मुद्दा बन गया.

विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं राहुल बाबा

वहीं, शनिवार को जोधपुर में आयोजित में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी राहुल बाबा विदेशी टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं. मैं उनको और कांग्रेसियों को उनके संसद के भाषण का एक वाक्य याद कराता हूं कि भारत राष्ट्र है ही नहीं. अरे राहुल बाबा किस किताब में पढ़े हो? ये तो वो राष्ट्र है जिसके लिए लाखों लोगों ने अपने सिर कटवाकर भूमि को लाल करने का काम कर दिया. मुझे लगता है राहुल बाबा को भारत का इतिहास पढ़ने की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here