राजस्थान के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी।  

मंगलवार को सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1643201894071017472?t=8dq0HR-P8qKK1ti9RGgrUA&s=19

वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा- कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।

https://twitter.com/VasundharaBJP/status/1643195689957224448?t=9I81vAYwtFt6doSV4-gO-Q&s=19

बतादें कि रविवार को भाजपा मुख्यालय में विधायक दल और कोर कमेटी की बैठक में वसुंधरा राजे शामिल हुई थीं। इस बैठक में प्रदेश भाजपा के बड़े नेता मौजूद थे और पार्टी कार्यालय में भी भीड़ थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कई भाजपा के कई और नेताओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ सकती है। 

इधर, सीएम अशोक गहलोत की तबीयत सुबह से ही खराब थी, जिसके बाद उन्होंने अमृतसर जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। आने वाले कुछ दिन तक सीएम अपने निवास से ही सरकारी काम काज करेंगे और वीडियो कांफ्रेस के जरिए विभागी बैठकों में शामिल होंगे।