तकनीकी खराबी: वायु सेना के हेलीकॉप्टर की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की रविवार को राजस्थान के जोधपुर जिले में आपातकाल लैंडिंग कराई गई। एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने फलोदी एयरबेस से उड़ान भरी थी, कुछ देर बाद इसकी जोधपुर के पीलवा गांव में आपतकाल लैंडिंग करानी पड़ी।

घटना की सूवचा पर देचू थाना पुलिस और वायु सेना की टीम मौके पर पहुंची हौर हेलीकॉप्टर की जांच शुरू की। इसके कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर ने सुरक्षित उड़ान भरी और फिर फलोदी हवाई अड्डे पर पहुंचा। 

भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खराबी आने के कारण एमआई-17 हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिग कराई गई थी। सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुधार किया जिसके बाद हेलीकॉप्टर ने फिर उड़ान भरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here