प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बड़ी प्रशासनिक कवायद करते हुए 130 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इनमें नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी और संभल समेत कई जिलों में नए जिला जजों की नियुक्ति की गई है।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मंजीत सिंह श्योराण की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। बताया गया है कि ये तबादले इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली के निर्देश पर किए गए हैं।

तबादलों की सूची में चंदौली, पीलीभीत, बुलंदशहर, देवरिया, जालौन, फतेहपुर, महोबा, ललितपुर, बरेली, कन्नौज, हरदोई, मुरादाबाद, कानपुर नगर, सहारनपुर, सुल्तानपुर और महाराजगंज समेत कई जिलों के नाम शामिल हैं।

न्यायिक अधिकारियों के इस बड़े फेरबदल को न्यायिक कार्यों की सुचारुता और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।