राजधानी लखनऊ स्थित सचिवालय में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 17 समीक्षा अधिकारियों और एक सहायक समीक्षा अधिकारी के तबादले किए गए हैं। सचिवालय प्रशासन विभाग के उप सचिव संजीव श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी अधिकारियों को विभिन्न विभागों में नई तैनाती दी गई है और उन्हें तुरंत नए कार्यस्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
तबादले की सूची में समीक्षा अधिकारी अनिल कुमार, कुमुद रंजन झा, सुनील कुमार मिश्रा, कृष्ण प्रकाश, मनीष कुमार सिंह, विजय सिंह, अजय ओझा, आदर्श पाठक, आशीष अग्रवाल, राज कुमार, भाष्कर सिंह, नेहा खरे, आदित्य कुमार, ज्ञान सिंह, शिव शंकर सिंह, राजीव कुमार चक्रवर्ती और बलराम सिंह के नाम शामिल हैं। इसके अलावा सहायक समीक्षा अधिकारी जय शंकर यादव का भी स्थानांतरण किया गया है।