कानपुर के स्वरूप नगर निवासी कारोबारी सुरेश पाल से ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी वसूली के मामले में आरोपी अधिवक्ता अखिलेश दुबे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने इसके लिए अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन-6) की अदालत में अर्जी दाखिल की थी। कड़ी सुरक्षा के बीच अखिलेश को जेल से कोर्ट लाया गया, जहां सुनवाई के बाद अदालत ने अभियोजन की मांग स्वीकार करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।
सुरेश पाल ने किदवई नगर थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया था कि वर्ष 2022 में अधिवक्ता अखिलेश दुबे ने साजिश के तहत उन्हें दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा दिया और बचाने के लिए ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी वसूली।
गौरतलब है कि अखिलेश को इससे पहले बर्रा थाने में दर्ज एक अन्य मामले में, जहां उन्होंने रवि सतीजा से रंगदारी मांगी थी, जेल भेजा जा चुका है। अब सुरेश पाल से जुड़े किदवई नगर के मामले में भी उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।